ट्विटर पर दी घटना की जानकारी
इस घटना की जानकारी देते हुए हुस्नपरी (Husnpari) नामक ट्विटेटर यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर कर घटना की जानकारी दी. ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- रैपिडो बाइक ड्राइवर के साथ अपनी लोकेशन शेयर की और उसके बाद मुझे यह मिला. उसने आगे यह भी बताया कि रात के करीबन सवा 1 बजे रैपिडो ड्राइवर ने उसे मैसेज किया जिसमें उसने Hi लिखा था. उसके बाद रैपिडो ड्राइवर ने उससे पुछा की क्या वह सो गयी है? रैपिडो ड्राइवर ने लड़की को आगे मैसेज करते हुए कहा- सिर्फ तुम्हारी DP और आवाज सुनकर मैं यहां आया था, वरना काफी दूर था, नहीं आता. एक और बात में कोई भैया वैया नहीं हूं.
Rapido ने मांगी माफी
लड़की के तरफ से पोस्ट किये गए इस ट्वीट के रिप्लाई में रैपिडो केयर्स ने जवाब दिया, जवाब देते हुए उन्होने कहा- हाय, कैप्टन के प्रोफेशनलिज्म की कमी के बारे में जानना हमारे लिए बेहद निराशाजनक है और हम इसके लिए क्षमा भी मांगते हैं. इस मामले पर निश्चित रूप से प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. DM के जरिए से कृपया आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और राइड आईडी शेयर करें.
ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
ट्विटर पर स्क्रीनशॉट शेयर किये जाने के बाद इसपर यूजर्स की अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली. लोगों ने पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि- अब रैपिडो सुरक्षित नहीं रहा है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि- रैपिडो अब महंगा भी हो गया है. एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- पोस्ट करने के लिए बहुत धन्यवाद, मैं ऐप को अन-इंस्टॉल करने जा रही हूं. बता दें हुस्नपरी के इस ट्वीट पर आज शाम 7 बजे तक 70 हजार से ज्यादा व्यू और 119 से ज्यादा रि-ट्वीट मिल चुके हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.