Rashi Peripherals IPO: अगर आप बाजार में किसी बेहतरीन आईपीओ में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. बाजार में सात फरवरी को राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ आने वाला है. सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक इस कंपनी के आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये का होगा. इसके लिए आवेदन नौ फरवरी तक कर सकते हैं. जबकि, छह फरवरी को आईपीओ के लिए एंकर निवेशक बोलियां लाएंगे. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 295-311 रुपये तय किया है. आईपीओ में मुंबई स्थित कंपनी के आईपीओ में केवल ताजा इश्यू शामिल है. इसमें ऑफर फॉर सेल नहीं है. वास्तविक इश्यू का आकार 750 करोड़ रुपये था, जिसे प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में धन जुटाने के बाद घटाकर 600 करोड़ रुपये कर दिया गया था. राशि पेरिफेरल्स ने अपने आईपीओ के लिए आवेदन में बताया कि कंपनी ने मर्चेंट बैंकरों के परामर्श से कुल मिलाकर ₹150 करोड़ के इक्विटी शेयरों का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट किया है. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत ताजा इश्यू का आकार ₹150 करोड़ कम कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें