बता दें कि बीते एक साल से पीएमसी बैंक आरबीआई के निर्देशों के तहत संचालित किया जा रहा है. केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह पीएमसी के लिए एक व्यावहारिक समाधान खोजने को लेकर काम कर रहा है. लेकिन, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अभी कई चुनौतियां सामने खड़ी हैं.
बैंक ने कहा कि हालांकि, पीएमसी बैंक और आरबीआई के प्रशासक बैंक की समस्या का समाधान के लिए विभिन्न विकल्पों पपर काम कर रहे हैं, लेकिन बैंक द्वारा पहुंचाए गए भारी नुकसान की वजह से इसके शुद्ध लाभ में गिरावट आ गयी है. डिपॉजिट्स में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और इसकी वजह से कई गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक के पुनरुद्धार के लिए एक व्यावहारिक योजना पर काम किया जा रहा है.
केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि हालांकि, बैंक ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की वसूली के लिए भी काफी हद तक प्रयास किए हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी और कानूनी जटिलताओं की वजह से इसमें कई प्रकार की अड़चनें आ गयी हैं. आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फिर भी आरबीआई जमाकर्ताओं के हित में बैंक के संकल्प के साथ एक व्यावहारिक समाधान खोजने के लिए पीएमसी बैंक और उसके हितधारकों के साथ खड़ा है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.