RBI ने ईसीएल फाइनेंस और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन पर प्रतिबंध हटाया

RBI ने एडलवाइस समूह की दो कंपनियों ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड पर लगाए गए व्यावसायिक प्रतिबंध हटा दिए हैं.

By Abhishek Pandey | December 17, 2024 8:39 PM
feature

RBI ने एडलवाइस समूह की दो कंपनियों ईसीएल फाइनेंस लिमिटेड और एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड पर लगाए गए व्यावसायिक प्रतिबंध हटा दिए हैं. यह निर्णय कंपनियों द्वारा की गई सुधारात्मक कार्रवाई और केंद्रीय बैंक की नियामक चिंताओं को प्रभावी ढंग से हल करने के बाद लिया गया.

RBI से पहले लगाए गए प्रतिबंध

RBI ने मई 2024 में इन कंपनियों पर व्यवसायिक गतिविधियों को लेकर प्रतिबंध लगाए थे. इसे थोक जोखिमों से संबंधित कोई भी संरचित लेनदेन करने से रोका गया था. एडलवाइस एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी: इसे वित्तीय परिसंपत्तियों के अधिग्रहण और सुरक्षा प्राप्तियों को पुनर्गठित करने से प्रतिबंधित किया गया था.

कंपनियों की सुधारात्मक कार्रवाई

आरबीआई ने बताया कि कंपनियों ने उसके साथ मिलकर प्रभावी सुधारात्मक कदम उठाए और नियामक चिंताओं को हल किया. इस भागीदारी और परिणामों से संतुष्ट होकर आरबीआई ने इन प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्णय लिया.

मीडिया बयान में RBI का स्पष्टीकरण

आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि कंपनियों द्वारा उठाए गए कदमों ने केंद्रीय बैंक की चिंताओं को सफलतापूर्वक दूर किया है.

Also Read: विवादित टैक्स डिमांड के लिए जल्द दाखिल करें डिक्लेरेशन, वरना हाथ से निकल जाएगा मौका

Also Read: Khan Sir Net Worth: Bihar के खान सर के पास कितनी है संपत्ति, कोचिंग पढ़ाकर खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version