पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी के 10वें दीक्षांत समारोह के दौरान की तारीफ
देश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट की गिनती में आने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने मंगलवार के दिन पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी में आयोजित किये गए 10वें दीक्षांत समारोह के दौरान टाटा ग्रुप के एन चंद्रशेखरन की तारीफ की. तारीफ करते हुए उन्होंने कई तरह की बात कही. उन्होंने चंद्रशेखरन के बारे में बताते हुए कहा कि- चंद्रशेखरन ने नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली समूह की बीते कई वर्षों में शानदार बढ़ोतरी की कहानी लिखी है. मुकेश अम्बानी ने आगे उनके बारे में बताते हुए कहा कि चंद्रशेखरन के नेतृत्व में रिन्यूएबल एनर्जी के तरफ टाटा ग्रुप के उठाये गए बड़े कदम काफी प्रेरणादायक हैं. बता दें इस दीक्षांत समारोह के दौरान मुकेश अम्बानी के साथ उसी स्टेज पर एन चंद्रशेखरन भी मौजूद थे.
N Chandrasekaran को बताया प्रेरणा का स्त्रोत
Mukesh Ambani ने N Chandrasekaran की तारीफ करते हुए आगे बताया कि- आज आयोजित किये गए इस समारोह के मुख्य अतिथि टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन N Chandrasekaran को हम यहां पाकर काफी गौरवान्वितन हुए हैं. बिजनेसमैन ग्रुप और देश के युवाओं के लिए ये सही मायनों में प्रेरणा एक स्त्रोत हैं. मुकेश अम्बानी ने आगे बताते हुए कहा कि- चंद्रशेखरन ने अपने दृश्टिकोण, आत्मविश्वास और एक्सपीरियंस की मदद से बीते कुछ सालों में टाटा ग्रुप की शानदार बढ़ोतरी की कहानी लिखी है. इसके साथ ही Chandrasekaran ने भविष्य के करोबार में भी टाटा ग्रुप के प्रवेश का नेतृत्व भी किया है. टाटा ग्रुप ने उनके नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा के तरफ जो कदम उठाये हैं वह प्रेरणा दायक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.