Reliance Market Cap: रिलायंस ने रचा नया इतिहास, 20 लाख करोड़ हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी

Reliance Market Cap: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश में 20 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप पार करने वाली ये पहली कंपनी बन गयी है.

By Madhuresh Narayan | February 13, 2024 3:21 PM
an image

Reliance Market Cap: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के लिए साल 2024 बेहद खास है. उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. देश में 20 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप पार करने वाली ये पहली कंपनी बन गयी है. भारतीय शेयर बाजार में उछाल के बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सुबह 11.15 बजे 1.89 प्रतिशत चढ़कर 52 हफ्तों के हाई 2957.80 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि, फिर दोपहर तीन बजे कंपनी के शेयर का भाव 0.85 प्रतिशत यानी 24.80 रुपये की तेजी के साथ 2,929.50 रुपये पर बना हुआ था. पिछले दो हफ्तों में कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इससे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप ने 29 जनवरी को 19 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था. इसके बाद, फिर 15 दिनों में कंपनी के शेयर में करीब 5 प्रतिशत का उछाल आया है.

12 महीनों में 26 प्रतिशत दिया रिटर्न

रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों को कंपनी के स्टॉक ने कभी निराश नहीं किया है. कंपनी ने पिछले एक महीने में 5.08 प्रतिशत यानी 141.70 रुपये का निवेशकों को रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में कंपनी के निवेशकों को 13.69 प्रतिशत यानी 352.70 रुपये का रिटर्न प्राप्त हुआ है. जबकि, एक साल में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के भाव में 26.11 प्रतिशत यानी 606.60 रुपये की तेजी आयी है. एक साल पहले 13 फरवरी 2023 को कंपनी के शेयर का भाव 2323.35 रुपये पर बंद हुआ था.

गेल और आईजीएल के साथ की डील

सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL) और देश की सबसे बड़ी सिटी गैस ऑपरेटर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-नीलामी में अधिकतर कोयला सीम गैस को हासिल कर लिया है. समाचार एजेंसी के अनुसार, रिलायंस ने इस महीने की शुरुआत में मध्य प्रदेश में कोल-बेड मीथेन (सीबीएम) ब्लॉक एसपी (पश्चिम)-सीबीएम-2001/1 से उत्पादित नौ लाख मानक क्यूबिक मीटर गैस प्रति दिन की बिक्री के लिए एक ई-नीलामी आयोजित की थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version