मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का जलवा बरकरार, फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में शामिल, भारत में टॉपर

Reliance Industries in Fortune Global 500 List 2025: फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में इस साल भी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी जगह कायम रखी है. इस लिस्ट में कुल 9 भारतीय कंपनियां इस बार शामिल हुई हैं. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में वालमार्ट और अमजेन सबसे टॉप पर है.

By Shivani Shah | July 30, 2025 1:41 PM
an image

Reliance Industries in Fortune Global 500 List 2025: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का जलवा बरकरार है. इस साल भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 2025 की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में 88वें नंबर पर है. इस लिस्ट में कुल 9 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई है. जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाली भारतीय कंपनी है. लगातार 22 सालों से रिलायंस ने प्रतिष्ठित फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में अपनी जगह कायम रखी हुई है. कोई भी निजी क्षेत्र की भारतीय कंपनी इतने लंबे समय तक इस लिस्ट बनी नहीं रह सकी है. हालांकि, पिछले वर्ष कंपनी की रैंकिंग 86 थी. लेकिन यह 2021 से 67 स्थान ऊपर चढ़ी है, तब यह 155वें स्थान पर थी.

लिस्ट में ये भारतीय कंपनियां भी शामिल

‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की जाती है. लिस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र की पांच और निजी क्षेत्र की चार भारतीय कंपनियां शामिल हैं. रिलायंस के अलावा LIC 95वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 127वें, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 163वें, ओएनजीसी (ONGC) 181वें, एचडीएफसी बैंक (HDFC) 258वें, टाटा मोटर्स 283वें, बीपीसीएल 285वें, और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 464वें नंबर पर है.

वालमार्ट, अमेजन और स्टेट ग्रिड सबसे टॉप पर

रिलायंस ने वित्त वर्ष 2025 में ₹1,071,174 करोड़ का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड ग्रोस रेवेन्यू दर्ज किया था. जो साल-दर-साल आधार पर 7.1% बढ़ा था. EBITDA भी 2.9% बढ़कर ₹183,422 करोड़ हो गया था. रिलायंस के सभी व्यवसायों जैसे कि ऑयल टू केमिकल, ऑयल एंड गैस, खुदरा और डिजिटल सेवाओं में शानदार वृद्धि दर्ज की थी. वहीं, वालमार्ट, अमेजन और स्टेट ग्रिड फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट की पहली तीन कंपनियां हैं. इसके अलावा चाइना नेशनल पेट्रोलियम, सऊदी अरामको और एप्पल जैसी कंपनियों ने पहले 10 में जगह बनाई है.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार, देखें लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल

यह भी पढ़ें: UPI New Rules: गूगलपे, फोनपे और पेटीएम यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के ये 5 नए नियम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version