लिस्ट में ये भारतीय कंपनियां भी शामिल
‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में कुल राजस्व के आधार पर कंपनियों की रैंकिंग की जाती है. लिस्ट में सार्वजनिक क्षेत्र की पांच और निजी क्षेत्र की चार भारतीय कंपनियां शामिल हैं. रिलायंस के अलावा LIC 95वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 127वें, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 163वें, ओएनजीसी (ONGC) 181वें, एचडीएफसी बैंक (HDFC) 258वें, टाटा मोटर्स 283वें, बीपीसीएल 285वें, और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 464वें नंबर पर है.
वालमार्ट, अमेजन और स्टेट ग्रिड सबसे टॉप पर
रिलायंस ने वित्त वर्ष 2025 में ₹1,071,174 करोड़ का रिकॉर्ड कंसोलिडेटेड ग्रोस रेवेन्यू दर्ज किया था. जो साल-दर-साल आधार पर 7.1% बढ़ा था. EBITDA भी 2.9% बढ़कर ₹183,422 करोड़ हो गया था. रिलायंस के सभी व्यवसायों जैसे कि ऑयल टू केमिकल, ऑयल एंड गैस, खुदरा और डिजिटल सेवाओं में शानदार वृद्धि दर्ज की थी. वहीं, वालमार्ट, अमेजन और स्टेट ग्रिड फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट की पहली तीन कंपनियां हैं. इसके अलावा चाइना नेशनल पेट्रोलियम, सऊदी अरामको और एप्पल जैसी कंपनियों ने पहले 10 में जगह बनाई है.
यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: खत्म हुआ इंतजार! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार, देखें लेटेस्ट अपडेट
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे का सबसे बड़ा सहारा है ये सरकारी स्कीम, 8 करोड़ भारतीयों की बनी पहली पसंद, ऐसे करें ऑनलाइन एनरोल
यह भी पढ़ें: UPI New Rules: गूगलपे, फोनपे और पेटीएम यूजर्स ध्यान दें! 1 अगस्त से लागू होंगे यूपीआई के ये 5 नए नियम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.