Rohit Sharma Net Worth: गरीबी में बीता बचपन, अब करोड़ों के मालिक हैं रोहित शर्मा, लग्जरी घर और महंगी कारों का है कलेक्शन

Rohit Sharma Net Worth: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कमाई करोड़ों में है. बचपन में उनका जीवन गरीबी में बीता, लेकिन अब वह करोड़ों के मालिक हैं और एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं. उनके वास लग्जरी कारों का भी कलेक्शन है.

By AmleshNandan Sinha | March 9, 2025 9:47 PM
an image

Rohit Sharma Net Worth: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा केवल क्रिकेट के मैदान पर ही चैंपियन नहीं है, बल्कि कमाई के मामले में भी वह काफी आगे हैं. उनकी नेट वर्थ लगभग 215 करोड़ रुपये है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक बनाती है. वह लग्जरी कारों के शौकीन हैं और कई बार खुद मुंबई की सड़कों पर अपनी कार से घुमते देखे गए हैं. रोहित शर्मा की कमाई के मुख्य स्रोत क्रिकेट, आईपीएल और ब्रांड एंडोर्समेंट हैं. रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं जो उन्हें एक शानदार खिलाड़ी बनाते हैं. मुंबई इंडियंस ने उनकी कप्तानी में 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.

बीसीसीआई से रोहित की कमाई (Rohit Sharma BCCI Income)

रोहित शर्मा बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए+ श्रेणी में आते हैं. इस श्रेणी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना 7 करोड़ रुपये का वेतन मिलता है. इसके अलावा खिलाड़ियों को वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल के लिए मैच फीस भी मिलता है, जो लाखों में है.

  • टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये.
  • वनडे के लिए 6 लाख रुपये.
  • टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये.

आईपीएल से रोहित की कमाई (Rohit Sharma IPL Income)

रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में अब मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं, लेकिन वह टीम के अहम सदस्य हैं. उनको फ्रेंचाइजी की ओर से हर सीजन के लिए करीब 16 करोड़ रुपये मिलते हैं. अपने 17 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 194.6 करोड़ रुपये की कमाई की है. रोहित को पिछले आईपीएल सीजन में कप्तानी से हटाकर मुंबई ने हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है, लेकिन रोहित उसके बाद भी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई (Rohit Sharma Endorsements & Ads)

ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में, रोहित शर्मा कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिनमें एडिडास, ओक्ले, ला लीगा और ड्रीम11 शामिल हैं. वे प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट डील के लिए 3.5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. रोहित अब तक 24 से अधिक ब्रांड के साथ काम कर चुके हैं और उनकी काफी डिमांड है.

रोहित शर्मा की शानदार लाइफस्टाइल

रोहित शर्मा का बचपन गरीबी में जरूर बीता है, लेकिन अब वह शानदार जीवनशैली जीते हैं. मुंबई में उनका एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घर 6,000 वर्ग फुट में फैला है, जिसके सामने समुद्र का शानदार नजारा दिखता है. इसके साथ ही रोहित को लग्जरी कारों का शौक है और उनके पास कई महंगी कारें हैं.

रोहित के पास हैं ये कारें

  • BMW X3
  • Mercedes GLS 400D
  • Toyota Fortuner

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version