5G In India: भारत में 5जी टेलीकॉम को मिलेगा रूसी तकनीक का बूस्टर, पढ़ें पूरी खबर

भारत में 5जी सेवाएं 1 अक्टूबर, 2022 को शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. इस बीच रूस ने दूरसंचार प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और 5जी के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया है.

By Agency | September 27, 2022 11:44 AM
an image

5G In India: भारत में 5जी टेलीकॉम सर्विस लॉन्चिंग की तैयारियां जोरों पर हैं. देश में 5जी रोलआउट की शुरुआत एक अक्तूबर को पीएम मोदी के हाथों होनी है. इस बीच रूस की डिजिटल विकास, संचार और मास मीडिया उप मंत्री बेला चर्केसोवा ने दूरसंचार प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और 5जी के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया है.

आधिकारिक बयान के अनुसार चर्केसोवा ने रोमानिया में संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) के एक सम्मेलन के दौरान भारत के संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान से मुलाकात के दौरान यह बात कही. यह सम्मेलन 24 सितंबर को शुरू हुआ है.

Also Read: 5G India: इंतजार खत्म, PM मोदी इस दिन लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस

चौहान ने रूसी मंत्री के साथ अपनी बातचीत के दौरान हाल में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी और 5जी शुरू होने की तैयारी समेत डिजिटल बुनियादी ढांचे के प्रसार में भारत की सफलता के बारे में बताया. बयान के अनुसार रूस की उप-मंत्री ने दूरसंचार प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और 5जी के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग को मजबूत बनाने की इच्छा जतायी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version