पाकिस्तान में 6 साल से खड़ी है भारत की रेलगाड़ी, इसके पीछे का राज जानकर चौंक जाएंगे आप

Samjhauta Express: समझौता एक्सप्रेस कभी भारत-पाकिस्तान की दोस्ती का प्रतीक थी, पिछले 6 साल से पाकिस्तान में खड़ी है. जानिए इस भारतीय रेलगाड़ी के फंसे रहने का कारण, पुलवामा हमले का इससे क्या संबंध है, और क्या यह दोबारा चलेगी?

By KumarVishwat Sen | January 28, 2025 7:52 PM
an image

Samjhauta Express: भारत-पाकिस्तान के आपसी संबंधों में खटास आने के बाद दोनों देशों के नागरिकों की एक-दूसरे देश में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. इस बीच, एक खबर यह भी है कि संबंधों में खटास आने के लिए भारत की एक रेलगाड़ी पिछले 6 साल से पाकिस्तान में धूल खा रही है. जी हां, हम बात कर रहे हैं समझौता एक्सप्रेस की, जो कभी भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और दोस्ती का प्रतीक थी.

समझौता एक्सप्रेस का इतिहास

भारत-पाकिस्तान के नागरिकों की एक-दूसरे देश में आवाजाही करने के लिए समझौता एक्सप्रेस को 22 जुलाई 1976 को शुरू किया गया था. इसे भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के बीच हुए शिमला समझौते (1971) के तहत चलाया गया. यह ट्रेन भारत के अटारी (पंजाब) से पाकिस्तान के लाहौर तक चलती थी. 1994 में इसे रोजाना से घटाकर हफ्ते में दो दिन कर दिया गया.

क्यों बंद हुई समझौता एक्सप्रेस

पुलवामा आतंकी हमला (2019) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव बढ़ा. 14 फरवरी 2019 को हुए इस हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों को सीमित कर दिया, जिसमें समझौता एक्सप्रेस को बंद करना भी शामिल था.

पाकिस्तान में कैसे फंसी समझौता एक्सप्रेस

जब भारत-पाकिस्तान की रेल सेवा बंद हुई, तब भारत के 11 डिब्बे पाकिस्तान के लाहौर स्टेशन पर थे. उसी तरह, पाकिस्तान के 16 डिब्बे भारत के अटारी स्टेशन पर खड़े रह गए. इस घटना को बीते हुए करीब 6 साल बीत चुके हैं, लेकिन यह रेलगाड़ी अब तक पाकिस्तान में खड़ी है और इसके डिब्बे जंग खा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: निर्यातकों और कारोबारियों को पीएम मोदी ने दिया मंत्र, बोले- देश में बने प्रोडक्ट

दोबारा शुरू होगी समझौता एक्सप्रेस

फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य नहीं हुए हैं, इसलिए इस ट्रेन के फिर से चलने की संभावना कम है. समझौता एक्सप्रेस अब इतिहास का हिस्सा बन चुकी है. यह कभी भारत-पाक दोस्ती की निशानी थी, लेकिन अब दोनों देशों के तनावपूर्ण संबंधों का प्रतीक बन गई है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के लौटते ही टैरिफ वार, अमेरिका ने तरेरी आंख तो इस देश ने कर दिया कांड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version