एसबीआई एसआईपी से छोटे निवेशक भी बना सकते हैं बड़ा फंड
आमतौर पर एसआईपी (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के तहत निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुये होती है, जिसे कुछ योजनाओं में 100 रुपये तक कम किया जा सकता है. लेकिन, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने इसे और भी आसान बनाते हुए 250 रुपये तक कर दिया है. इससे यह पहली बार निवेश करने वालों, छोटे बचतकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अधिक आसान हो गया है.
एसआईपी निवेश को आसान बनाने की रणनीति
एसबीआई म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंद किशोर ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और नए निवेशकों को बाजार से जोड़ना है. उन्होंने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस योजना को ज्यादा से ज्यादा निवेशकों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि वे छोटे निवेश से भी बड़े लाभ कमा सकें.
क्या बोले एसबीआई के चेयरमैन?
एसबीआई के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने इस अवसर पर कहा, “जब हम वित्तीय समावेशन के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं, तो इनोवेशन और समावेशन बहुत जरूरी हैं. हमारा ध्यान ऐसे प्रोडक्ट्स, प्रोसेस और तकनीकों को विकसित करने पर है, जो निवेश को सहज और प्रभावी बनाएं.”
इसे भी पढ़ें: सुपर मॉम की अजब कहानी, बच्चों के लिए रोजाना 700 किमी फ्लाइट से करती है सफर
एसआईपी में निवेश के फायदे
- छोटे निवेश से शुरुआत: सिर्फ 250 रुपये में निवेश शुरू करें.
- लंबी अवधि में बड़ा फंड: छोटी बचत को बड़े रिटर्न में बदलें.
- डिजिटल और आसान प्रक्रिया: निवेशकों के लिए सहज और सुविधाजनक
- पहली बार निवेश करने वालों के लिए खास: नए निवेशकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया.
इसे भी पढ़ें: गौतम अदाणी का परमाणु ऊर्जा में बड़ा कदम! तारापुर साइट का किया दौरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.