लाभ में रहने वाले शेयर
शेयर बाजार में कारोबार के आखिर में बाजार बंद होने तक इंडिया सीमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, बंधन बैंक, ओएनजीसी, फेडरल बैंक, बीपीसीएल, कोल इंडिया, वोल्टास, पावर फाइनेंस, आईटीसी, आईओसी, टाटा मोटर्स, टीसीएस मोटर्स, भेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एसबीआई, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, आईआरसीटीसी, टाइटन कंपनी, टाटा पावर, जिंदल स्टील और सेल के शेयर लाभ में रहे. वेदांता, सिटी यूनियन बैंक, बजाज फाइनेंस, अरबिंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, कोलगेट, जेके सीमेंट्स और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: लॉन्ग टर्म के लिए इन 5 स्टॉक्स में लगा सकते हैं पैसा, मिलेगा बेहतरीन रिटर्न
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में तेजी देखी गई. अमेरिका का डाऊ जोंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 2,381.92 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 143 रुपये की बढ़त के साथ 72,811 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 85.42 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: फॉर्मल वियर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने लगाई 6,431% की छलांग, लॉन्ग टर्म तगड़ा फायदा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.