मजबूत और नरम रहने वाले शेयर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, अडानी एंटरप्राइजेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने मजबूती के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. वहीं, मारुति, एयरटेल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, ब्रिटानिया, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स के शेयरों में नरमी का रुख देखा गया.
भारतपे और फोनपे ने आपस में सुलटाया ‘पे-पे’ का विवाद, लंबे अरसे से फंसा था पेंच
दूसरे शेयर बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अमेरिका के डाऊ जोस सोमवार के कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, जापान के निक्केई ने गिरावट के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला. तेल बाजार में अमेरिकी क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड की कीमत में तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 78.93 डॉलर प्रति बैरल पर खुला. वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत 83.26 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना ने 59 रुपये की बढ़त के साथ 71,950 रुपये प्रति 10 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.
तीन दिन की कमजोरी के बाद फिर ‘बमका’ सोना, चांदी ने लगाई हजारी छलांग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.