Also Read: Share Market: Adani Group, Power Grid, Axis Bank, Zee समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, अभी तैयार कर लें लिस्ट
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि उत्साहित घरेलू बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया और पिछले सप्ताह के नुकसान से आसानी से उबर गया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में जल्द कटौती करने की उम्मीद और वैश्विक मुद्रास्फीति में नरमी आने से बनी तेजी से इस उछाल को समर्थन मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व प्रमुख रूप से बढ़त दर्ज करने में सफल रहीं. दूसरी तरफ एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखा गया. व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप 0.41 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मॉलकैप में 0.20 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. सबसे ज्यादा 1.33 प्रतिशत की तेजी धातु शेयरों में रही जबकि वाहन खंड में 1.33 प्रतिशत, जिंस में 1.19 प्रतिशत और प्रौद्योगिकी खंड में 0.96 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. वहीं यूटिलिटी, बिजली और सेवा क्षेत्रों में गिरावट रही.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख (तकनीकी एवं डेरिवेटिव शोध) राहुल शर्मा ने कहा कि पिछले हफ्ते कुछ दिनों तक घबराहट रहने के बाद बाजार में थोड़ी सतर्कता के साथ तेजी लौट आई है. हालांकि, वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे का मासिक निपटान करीब आने से थोड़ा उतार-चढ़ाव रह सकता है. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए. यूरोप के अधिकांश बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 80.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 229.84 अंक चढ़कर 71,336.80 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 91.95 अंक की बढ़त के साथ 21,441.35 अंक पर रहा था.
(भाषा इनपुट)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.