Share Market: खराब शुरूआत के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 497 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,376 के पार

Share Market Opening: सुबह 9.20 बजे तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 259 अंक टूटकर 70,167 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 87.85 अंक टूटकर 21,150.95 पर कारोबार कर रहा था.

By Madhuresh Narayan | January 24, 2024 10:05 AM
an image

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर संकेतों और बिकवाली के बीच, भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट के साथ शुरूआत हुई. सुबह 9.20 बजे तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स 259 अंक टूटकर 70,167 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 87.85 अंक टूटकर 21,150.95 पर कारोबार कर रहा था. आज एनएसई पर 2205 शेयर ट्रेड कर रहे हैं. इसमें 1504 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 634 कंपनियों के शेयर लाल के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 67 कंपनियों के शेयर भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, कारोबार के दौरान एक घंटे में भी बाजार का रुख बदल गया. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत आनी 497.41 अंक चढ़कर 70,867.95 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी भी 0.49 प्रतिशत यानी 104.80 अंक उछलकर 21,343.60 पर पहुंच गया.

आज बाजार में इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

बजाज ऑटो, भारत डायनेमिक्स, ब्लू डार्ट, केनरा बैंक, सीएट, डीसीबी बैंक, डीएलएफ, एक्साइड इंडस्ट्रीज, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन ऑयल, लॉरस लैब्स, पीएनबी हाउसिंग, रेलटेल, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, टीवीएस मोटर, यूको बैंक और उज्जीवन एसएफबी कुछ प्रमुख कंपनियां हैं जो बुधवार को दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं.

कैसा था कल का बाजार

स्थानीय शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक लुढ़क कर 71,000 अंक के नीचे आ गया. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई में बिकवाली से बाजार नीचे आया. कारोबारियों के अनुसार, कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के बीच बिकवाली दबाव देखने को मिला. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में करीब 450 अंक की बढ़त के साथ खुला. लेकिन बाद में यह 1,053.10 अंक यानी 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,370.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह नीचे में 70,234.55 अंक तक आया, जबकि ऊंचे में 72,039.20 अंक तक गया. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 330.15 अंक यानी 1.53 प्रतिशत लुढ़क कर 21,241.65 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा 6.13 प्रतिशत नीचे आया. इसके अलावा एसबीआई (3.99 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.82 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (3.41 प्रतिशत) और एचडीएफसी बैंक (3.23 प्रतिशत) में अच्छी-खासी गिरावट रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version