Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तीन दिनों के इंतजार के बाद, मुनाफा वसूली से बाहर निकलते हुए हरे निशान के साथ खुले. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 322.33 अंक यानी 0.45 प्रतिशत के उछाल के साथ खुला. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 0.41 प्रतिशत यानी 88.45 अंक बढ़कर 21,605 अंक पर खुला. बाजार में मिडकैप-स्मॉलकैप में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. बाजार में दो हजार कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, दो सौ शेयर अभी भी नुकसान में चल रहे हैं. निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में खास तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फायदे में रहे. एचसीएल टेक, टाटा स्टील, मारुति और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
संबंधित खबर
और खबरें