Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार आज पूरे दिन उठा-पटक का दौरा देखने को मिला. प्री-ओपनिंग में बढ़त के बाद शेयर मार्केट सुबह 10 बजे गिर गया. सुबह 10.50 बजे बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, तुरंत बाजार रिकवरी मोड में आ गया. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत यानी 89.64 अंक चढ़कर 72,101.69 पर बंद हुआ है. जबकि, निफ्टी 0.17 प्रतिशत यानी 36.15 अंक चढ़कर 21,853.60 पर बंद हुआ. बाजार में आज 3903 कंपनियों के शेयर कारोबार कर रहे थे. इसमें से 2188 कंपनियों के स्टॉक नुकसान में और 1605 कंपनियों के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुई. विश्लेषकों ने कहा कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें