Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार की मंथली एक्सपायरी के दिन कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, इसका बाद बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला. फिर एक बजे के बाद सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त रिकवरी के मूड में दिखे. मिडकैप और स्मॉल कैप में फिर से खरीदारी देखने को मिली. बैंकिंग के स्टॉक पूरे दिन फोकस में बने रहे. एक तरफ रिजर्व बैंक की सख्ती के कारण कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 10 प्रतिशत तक टूट गए. दूसरी तरफ, नेस्ले के बेहतर नतीजों के कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिली. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.66 प्रतिशत यानी 486.50 अंक चढ़कर 74,339.44 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.70 प्रतिशत यानी 156.10 अंक उछलकर 22,558.50 पर था. बाजार में आज 3930 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें 1681 कंपनियों के स्टॉक घाटे में कारोबार करते हुए बंद हुए. जबकि, 2107 कंपनियों के स्टॉक में हरे का निशान देखने को मिला. 142 कंपनियों के शेयर के भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
संबंधित खबर
और खबरें