Share Market Crash: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, ट्रंप के टैरिफ बम से हाहाकार

Share Market Crash: ट्रंप के टैरिफ बम का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. आज सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत दबाव में होने की आशंका पहले से जताई जा रही थी, जो बिल्कुल सही साबित हुई. बाजार में गिरावट के संकेत साफ नजर आए.

By Amitabh Kumar | July 31, 2025 9:35 AM
an image

Share Market Crash: शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई. बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 594.99 अंक गिरकर 80,882.18 पर, जबकि निफ्टी 139.75 अंक की गिरावट के साथ 24,644.65 पर ट्रेड करता दिखा.

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है. निवेशकों में चिंता बढ़ गई है और बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : ट्रंप ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम, 25 फीसदी शुल्क से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट

सुबह 9.20 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 81,006.65 और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24,688 पर कारोबार करता नजर आया. टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस, M&M और भारती एयरटेल के शेयर करीब 2% गिरे. वहीं, चार कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिसमें सबसे ज्यादा उछाल जोमैटो में देखा गया.

सेंसेक्स और निफ्टी में  गिरावट क्यों?

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस से कच्चा तेल के अलावा हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद बाजार लड़खड़ा गया है. इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

ये शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. हालांकि, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त में रहे. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version