Share Market Crash: शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई. बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 594.99 अंक गिरकर 80,882.18 पर, जबकि निफ्टी 139.75 अंक की गिरावट के साथ 24,644.65 पर ट्रेड करता दिखा.
#WATCH | Mumbai: Market opens in red. Sensex down by 594.99 points, currently trading at 80,882.18. Nifty down by 139.75 points, trading at 24,644.65
— ANI (@ANI) July 31, 2025
(Visuals from outside Bombay Stock Exchange) pic.twitter.com/slW6nuHYxA
बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है. निवेशकों में चिंता बढ़ गई है और बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें : ट्रंप ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम, 25 फीसदी शुल्क से मचा हड़कंप, कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा
टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट
सुबह 9.20 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 500 अंक टूटकर 81,006.65 और निफ्टी 160 अंक गिरकर 24,688 पर कारोबार करता नजर आया. टॉप 30 में से 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इनमें टाटा मोटर्स, रिलायंस, M&M और भारती एयरटेल के शेयर करीब 2% गिरे. वहीं, चार कंपनियों के शेयरों में तेजी रही, जिसमें सबसे ज्यादा उछाल जोमैटो में देखा गया.
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट क्यों?
घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस से कच्चा तेल के अलावा हथियार खरीदने पर जुर्माना लगाने की घोषणा के बाद बाजार लड़खड़ा गया है. इस घोषणा को भारत पर अमेरिका की मांगों को मानने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
ये शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे. हालांकि, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और पावर ग्रिड के शेयर बढ़त में रहे. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड