Share Market: भारतीय शेयर बाजार में उछाल, अमेरिका-भारत व्यापार डील की उम्मीद से बढ़ा भरोसा

Share Market: शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,576.65 पर खुलकर 27.65 अंकों (0.11%) की तेजी दर्ज की. वहीं बीएसई सेंसेक्स 18.58 अंकों (0.02%) की बढ़त के साथ 83,774.45 पर खुला.

By Abhishek Pandey | June 27, 2025 9:50 AM
an image

Share Market: भारतीय शेयर बाजारों ने शुक्रवार को लगातार चौथे कारोबारी दिन सकारात्मक शुरुआत की. यह बढ़त वैश्विक सकारात्मक संकेतों, जैसे 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन को टालने के संकेत और अमेरिका-भारत व्यापार समझौते की उम्मीदों के कारण देखी गई.

निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की तेजी

शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स ने 25,576.65 पर खुलकर 27.65 अंकों (0.11%) की तेजी दर्ज की. वहीं बीएसई सेंसेक्स 18.58 अंकों (0.02%) की बढ़त के साथ 83,774.45 पर खुला. बैंकिंग और मार्केट विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में बताया, “वैश्विक संकेत अब भारत के पक्ष में हैं. अमेरिका की ओर से टैरिफ डेडलाइन को टालने की बात कही गई है. इससे बाजार को बल मिला है.”

मिडकैप और स्मॉलकैप में उछाल, मेटल सेक्टर सबसे आगे

  • ब्रॉडर मार्केट में भी बढ़त देखने को मिली.
  • निफ्टी मिडकैप 100 में 0.42% की तेजी
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.41% की बढ़त

सेक्टर वाइज प्रदर्शन

  • निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1% से अधिक की बढ़त
  • PSU बैंक: 1.16% ऊपर
  • निफ्टी ऑटो: 0.37% की तेजी
  • आईटी सेक्टर: 0.36%
  • फार्मा सेक्टर: 0.28%

अमेरिका-भारत व्यापार समझौता बना उम्मीद की किरण

भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में व्यापार समझौते (BTA) पर चर्चा कर रहा है, जो कि अगले छह महीनों में फाइनल हो सकता है. इस डील की प्रक्रिया से भी बाजार में सकारात्मकता आई है.

विदेशी निवेशकों की वापसी की उम्मीद

मौजूदा समय में भारत की मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था, भारतीय रिज़र्व बैंक की सक्रिय नीति और संतोषजनक मानसून जैसे कारक शेयर बाजार को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और वहां के बाजारों का सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचना भी उभरती अर्थव्यवस्थाओं जैसे भारत के लिए फायदेमंद है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) फिर से भारतीय बाजार में निवेश शुरू कर सकते हैं.

अगले दो महीने में नए उच्च स्तर की उम्मीद

एक्सिस सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर के अनुसार, निफ्टी में आने वाले दिनों में 25,700–25,800 का स्तर चुनौतीपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 25,000 के स्तर को बनाए रखता है, तो जल्द ही नया ऊपरी स्तर देखने को मिल सकता है. अजय बग्गा ने भी कहा कि सितंबर 2024 में देखा गया ऑल टाइम हाई अगले दो महीनों में फिर से हासिल किया जा सकता है.

एशियाई बाजारों में मिला-जुला प्रदर्शन

  • जापान का निक्केई 225: 1.7% की मजबूत बढ़त
  • हांगकांग का हैंग सेंग: स्थिर
  • दक्षिण कोरिया का कोस्पी: 0.94% गिरावट
  • ताइवान वेटेड इंडेक्स: 0.07% की मामूली गिरावट

Also Read: भारत के सूक्ष्म उद्योगों की पुकार, अब केवल घोषणाएं नहीं, चाहिए ठोस पहल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version