Share Market: उठा-पटक के बीच निफ्टी ने तेजी का बनाया रिकार्ड, सेंसेक्स 349 अंक चढ़कर बंद

Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत यानी 349.24 अंक चढ़कर 73,057.40 पर था. वहीं, निफ्टी ने बाजार में आज नया रिकार्ड बनाया.

By Madhuresh Narayan | February 20, 2024 3:52 PM
feature

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में आज उठा-पटक का दौर देखने को मिला. आज सुबह मार्केट की सुस्त शुरुआत हुई. मगर फिर तेजी आयी और लगातार छठे कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत यानी 349.24 अंक चढ़कर 73,057.40 पर था. वहीं, निफ्टी ने बाजार में आज नया रिकार्ड बनाया. पहली नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स 22200 के पार करके 22,215.60 पर पहुंचा. हालांकि, बाजार होने तक निफ्टी 0.39 प्रतिशत यानी 86.95 अंकों की तेजी के साथ 22,209.20 पर बंद हुआ. निफ्टी पर आज बाजार में गेनर्स शेयर में पावरग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस, एनटीपीसी और कोटक बैंक शामिल हुए. जबकि, टॉप लूजर में हीरो मोटो, बजाज मोटो, कोल इंडिया और टीसीएस शामिल हुए.

Read Also: 20 रुपये शेयर प्राइस वाले कंपनी को मिला महिंद्र से करोड़ों का ठेका, शेयर में लगा अपर सर्किट

सेक्टरों का क्या रहा हाल


शेयर बाजार के मिले-जुले रूख के बीच सभी सेक्टरों में मिलाजुला रूख देखने को मिला. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, प्राइवेट बैंक और रियलिटी में खास तेजी देखने को मिली. जबकि, ऑटो और आईटी सेक्टरों में दबाव देखने को मिला. इस बीच सेंकेस पर मिडकैप और स्मॉल कैप मामूली नुकसान में रहे. Deepak Fertilizer, Glenmark Pharma और Biocon के शेयरों में दिन में एक्शन देखने को मिला. बाजार में शुगर से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. इसमें शक्ति शुगर्स, बजाज हिंदुस्तान और श्री रेणुका शुगर के स्टॉक शामिल हैं.

कैसा था सुबह का कारोबार


शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। सेंसेक्स 79.66 अंक लुढ़क गया. पांच सत्र में लगातार बढ़त के बाद 30 शेयर वाला सेंसेक्स 0.11 प्रतिशत या 79.66 अंक गिरकर 72,628.50 अंक पर आ गया. सेंसेक्स से सूचीबद्ध 16 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर एक प्रतिशत से अधिक गिरे. निफ्टी भी 0.15 प्रतिशत या 34.15 अंक फिसलकर 22,088.10 अंक पर आ गया. निफ्टी में सूचीबद्ध 28 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.99 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा, विदेशी कोषों की निकासी और कमजोर घरेलू बाजार ने हालांकि स्थानीय मुद्रा को दबाव में रखा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version