Share Market: निचले स्तर से बाजार ने की रिकवरी, सेंसेक्स 277 अंक उछला, निफ्टी भी 21,850 के पार
Share Market Closing Bell: मार्केट बंद होने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 277.98 अंक उछलकर 71,833.17 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.49 प्रतिशत यानी 106.80 अंक चढ़कर 21,850.05 पर क्लोज हुआ.
By Madhuresh Narayan | February 15, 2024 11:48 AM
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को उठा-पटक का माहौल देखने को मिला. हालांकि, बाजार ने दोपहर 2.30 के बाद शानदार रिकवरी की. स्टॉक मार्केट बंद होने तक सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत यानी 277.98 अंक उछलकर 71,833.17 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.49 प्रतिशत यानी 106.80 अंक चढ़कर 21,850.05 पर क्लोज हुआ. निफ्टी पर BPCL, BPCL, SBIN, ONGC, COAL INDIA, TATA STEEL, AXIS BANK, MARUTI, BAJAJ AUTO और NTPC के शेयर टॉप गेनर्स की श्रेणी में शामिल हुए. इसके साथ ही, निफ्टी पर टॉप लूजर में TECHM, CIPLA, SUN PHARMA, TCS, INFY और DR.REDDY के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हुए. जबकि, सेंसेक्स पर SBI, tata steel, maruti, axis bank और ntpc के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हुए. वहीं, टेकएम, सन फॉर्मा और टीसीएस टॉप लूजर की श्रेणी में दिखे.
आज बाजार में सेंसेक्स के तीस में से 17 कंपनियां हरे के निशान के साथ कारोबार करके बंद हुई. जबकि, निफ्टी ऑटो और बैंकिंग में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉल कैप ने भी बेहतर कारोबार किया. मिडकैप नीचले स्तर से 1080 अंक चढ़ गया.
वैश्विक बाजार में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स 675.79 अंक लुढ़क गया. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 675.79 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 70,879.40 अंक पर आ गया. वहीं एनएसई का 50 शेयर वाला सूचकांक निफ्टी 187.85 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,555.40 अंक पर रहा. सेंसेक्स सूचकांक में 27 कंपनियों के शेयर में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. निफ्टी में सूचीबद्ध 44 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली रूप से फायदे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.