Share Market: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 541.60 और निफ्टी 176 अंक उछलकर बंद, 4 लाख करोड़ की हुई कमाई
Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत यानी 541.60 अंक चड़कर 71,728.46 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.82 प्रतिशत यानी 176.40 अंक चढ़कर 21,638.65 पर क्लोज हुआ.
By Madhuresh Narayan | January 19, 2024 4:22 PM
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों की मायूसी के बाद, आज हरियाली लौटी. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत यानी 541.60 अंक चड़कर 71,728.46 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.82 प्रतिशत यानी 176.40 अंक चढ़कर 21,638.65 पर क्लोज हुआ. मार्केट में आज मिडकैप और स्मॉलकैप के साथ PSE, इंफ्रा और मेटल शेयरों में खरीदारी रही. जबकि, आज भी बैंकिंग के शेयरों में दबाव दिखा. एनर्जी, ऑटो, आईटी, रियल्टी, फॉर्मा के शेयर इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी पर टॉप गेनर में ONGC, Bharti Airtel, NTPC, Tech Mahindra और SBI Life Insurance शामिल हुए. निफ्टी पर टॉप लूजर में IndusInd Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और State Bank of India के शेयर शामिल हुए. मिलाजुलाकर बाजार बंद होने तक सभी सेक्टरों में हरियाली देखने को मिली. ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. बाजार में आयी तेजी के बीच आज निवेशकों की संपत्ति करीब चार लाख करोड़ रुपये बढ़ा.
सुबह बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 657.45 अंक उछलकर 71,844.31 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 194.75 अंक चढ़कर 21,657 अंक पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर घाटे में रहे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78.89 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 9,901.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.