Share Market: बजट से पहले मुनाफावसूली की भेंट चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल
Share Market Closing Bell: बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत यानी 801.67 अंक गिरकर 71,139.90 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.99 प्रतिशत यानी 215.50 अंक टूटकर 21,522.10 बंद हुआ.
By Madhuresh Narayan | January 30, 2024 4:14 PM
Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार दिन में शानदार शुरूआत के बाद, मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गया. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 1.11 प्रतिशत यानी 801.67 अंक गिरकर 71,139.90 पर बंद हुआ. जबकि, निफ्टी 0.99 प्रतिशत यानी 215.50 अंक टूटकर 21,522.10 बंद हुआ. आज एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली. बॉम्बें स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 377.13 लाख करोड़ रुपये से घटकर 375.38 लाख करोड़ रुपये हो गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में पूरे दिन दबाव देखने को मिला. गवर्नमेंट बैंक, रियल्टी और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिली. मगर वो भी, एनर्जी , इंफ्रा, FMCG, फार्मा, IT, PSE इंडेक्स में आयी गिरावट को संभालने में नाकाम रहे.
Index
Closing Level
High Level
Low Level
Change percent
BSE Sensex
71139.9
72142.23
71075.72
-1.11%
BSE SmallCap
44900.9
45213
44851.18
0
India VIX
16.1
16.58
14.99
2.69%
NIFTY Midcap 100
47791.95
48296.4
47731.85
-0.39%
NIFTY Smallcap 100
15673.8
15817.4
15657.35
0
NIfty smallcap 50
7263.3
7331.95
7255.6
0
Nifty 100
21846.2
22120.35
21826.05
-0.89%
Nifty 200
11829.6
11974
11819.6
-0.81%
Nifty 50
21522.1
21813.05
21501.8
-0.99%
कैसा था सुबह का कारोबार
घरेलू सूचकांकों के मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू करने के बाद गिरावट आई. निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घटनाओं से पहले सतर्क हैं. बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 94.08 अंक गिरकर 71,847.49 पर आ गया. निफ्टी 31.6 अंक फिसलकर 21,706 पर रहा. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई. बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान हुआ. हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.