Share Market : शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट

Share Market : शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के.

By Amitabh Kumar | February 28, 2025 9:53 AM
an image

Share Market : दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 790.87 अंक की गिरावट के साथ 73,821.56 अंक पर आ गया. एनएसई निफ्टी 231.15 अंक फिसलकर 22,313.90 अंक पर रहा. सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर मुनाफे में रहे.

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सेंसेक्स, निफ्टी गुरुवार को स्थिर

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए. विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही. इस का असर बाजार पर नजर आया. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 10.31 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74,834.09 अंक तक गया और नीचे में 74,520.78 अंक तक पहुंचा. इस प्रकार, इसमें 313.31 अंक का उतार-चढ़ाव आया. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.50 अंक यानी 0.01 प्रतिशत फिसलकर गुरुवार को 22,545.05 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ निफ्टी में लगातार सातवें सत्र में गिरावट जारी रही. निफ्टी में शामिल शेयरों में 31 नुकसान में जबकि 19 फायदे में रहे. सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, जोमैटो, टाटा स्टील और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में नजर आए. वहीं, नुकसान में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट में सर्वाधिक 4.99 प्रतिशत की गिरावट आई.

एशिया के अन्य बाजारों का हाल

27 फरवरी को एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में दिखे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में नजर आया. यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version