शेफाली जरीवाला का करियर सफर
शेफाली ने अपने करियर की शुरुआत महज 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. इस गाने में उनका बोल्ड अंदाज और शानदार डांसिंग स्टाइल युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ और उन्होंने खुद को ‘थॉन्ग गर्ल’ की छवि में स्थापित कर लिया.
इसके बाद उन्होंने कुछ और म्यूजिक एल्बम्स और फिल्मों में काम किया. साल 2004 में वह सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में भी नजर आई थीं. उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया, जिनमें ‘नच बलिए’ प्रमुख रहा, जहां वह अपने पति पराग त्यागी के साथ नजर आई थीं.
शेफाली ने 2019 में ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज से सबका ध्यान खींचा और फिनाले तक का सफर तय किया.
नेट वर्थ और कमाई के जरिये (Shefali Jariwala Net Worth)
शेफाली जरीवाला की कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7.5 करोड़ रुपये थी. वह एक्टिंग, डांस, रियलिटी शोज, वेब सीरीज और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई करती थीं. सोशल मीडिया पर उनकी मजबूत मौजूदगी थी और वह इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट के ज़रिये भी अच्छी इनकम करती थीं.
शेफाली ने पहले मीत ब्रदर्स के हरमीत सिंह से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. इसके बाद उन्होंने अभिनेता पराग त्यागी से विवाह किया और दोनों एक साथ कई टीवी शोज में दिखे.
शेफाली जरीवाला कौन थीं?
शेफाली जरीवाला एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर थीं, जिन्हें 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से प्रसिद्धि मिली थी.
शेफाली जरीवाला का निधन कब और कैसे हुआ?
उनका निधन 28 जून 2025 को कार्डियक अरेस्ट (हृदय गति रुकना) के कारण हुआ. उन्हें मुंबई के Bellevue Multispeciality Hospital में मृत घोषित किया गया.
शेफाली की उम्र कितनी थी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी उम्र लगभग 40–41 वर्ष थी. उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में ‘कांटा लगा’ से करियर की शुरुआत की थी.
शेफाली की नेट वर्थ कितनी थी?
शेफाली जरीवाला की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 1 मिलियन डॉलर (7.5 करोड़ रुपये) थी. वह एक्टिंग, डांस, रियलिटी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से कमाई करती थीं
शेफाली ने किस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था?
वह ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थीं. इसके अलावा उन्होंने ‘नच बलिए’ में भी पति पराग त्यागी के साथ भाग लिया था.
क्या शेफाली फिल्मों में भी नजर आई थीं?
जी हां, उन्होंने साल 2004 की फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में छोटा लेकिन यादगार रोल निभाया था
Also Read: Home Loan: घर बनाना है तो शुरू कर दें तैयारी, घटने वाली होम लोन की ब्याज दरें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.