SIP: आधा भारत नहीं जानता SIP का 5+15+25 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा करोड़ों का मालिक

SIP: ₹5,000 की मासिक SIP अगर 15% सालाना रिटर्न के साथ 25 साल तक जारी रखी जाए, तो ये 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकती है. SIP का 5+15+25 फॉर्मूला करोड़पति बनने का आसान रास्ता दिखाता है.

By Abhishek Pandey | May 5, 2025 12:40 PM
an image

SIP: आज के जमाने में हर कोई चाहता है कि रिटायरमेंट के समय उसके पास इतना पैसा हो कि जिंदगी आराम से कटे. नौकरी खत्म होने के बाद किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े और जिंदगी के बाकी साल मजे से बीतें. अगर आप भी ऐसा ही सपना देखते हैं, तो एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान इसमें आपकी मदद कर सकता है. खास बात ये है कि एक सिंपल फॉर्मूला 5+15+25 आपकी इस करोड़पति बनने की जर्नी को आसान बना सकता है.

क्या है ये 5+15+25 फॉर्मूला?

ये फॉर्मूला तीन चीजें बताता है:

  • 5 का मतलब – हर महीने सिर्फ ₹5,000 की SIP करनी है.
  • 15 का मतलब – इस इन्वेस्टमेंट पर औसतन 15% सालाना रिटर्न मानकर चलना है.
  • 25 का मतलब – आपको ये निवेश पूरे 25 साल तक लगातार करना है.

अगर आप इन तीनों बातों को फॉलो करते हैं तो 25 साल में आपके पास 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार हो सकता है. और ये सब बस ₹5,000 महीने से शुरू होता है.

मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है

अगर आप 30 की उम्र में हर महीने ₹5,000 की SIP शुरू करते हैं और इसे बिना रुके 25 साल तक चलाते हैं, तो जब आप 55 की उम्र में रिटायर होंगे, आपके पास करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड होगा. और ये कोई हवा-हवाई बात नहीं है, ये कंपाउंडिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का कमाल है.

SIP क्यों है बेस्ट

  • छोटी रकम से शुरुआत कर सकते हैं.
  • मार्केट रिस्क कम होता है क्योंकि निवेश हर महीने होता है.
  • कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
  • फाइनेंशियल डिसिप्लिन बनता है.

ध्यान रखने वाली बातें

  • निवेश में धैर्य जरूरी है. SIP का असली फायदा तभी मिलता है जब आप लंबी अवधि तक इसे जारी रखते हैं.
  • रिटर्न 15% तय नहीं होता, लेकिन अच्छे फंड और समय के साथ ये मुमकिन है.
  • SIP करने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.

अगर आप हर महीने बस ₹5,000 बचा सकते हैं, और 25 साल का धैर्य रखते हैं, तो SIP का 5+15+25 फॉर्मूला आपको करोड़पति बना सकता है. याद रखिए, अमीर बनने के लिए बड़ी कमाई नहीं, सही इन्वेस्टमेंट और वक्त के साथ चलना जरूरी है.

Also Read: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट के नियम, अब OTP के बिना सफर नहीं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version