SIP Power: रोज के ₹300 और महीने के ₹9,000 के SIP से बन सकते हैं करोड़पति, बस अपनाना होगा यह फार्मूला

SIP Power: एसआईपी एक ऐसी निवेश योजना है, जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं. इसका फायदा यह है कि आपको बाजार में उतार-चढ़ाव की चिंता कम करनी पड़ती है और कंपाउंडिंग के जरिए आपकी रकम तेजी से बढ़ती है.

By Abhishek Pandey | March 23, 2025 1:41 PM
an image

SIP Power: अगर आप करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, तो इसके लिए आपको लॉटरी का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. सही निवेश योजना अपनाकर आप आसानी से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं. खासकर सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप एक बड़ी राशि जमा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि हर महीने ₹9000 का निवेश कैसे आपको करोड़पति बना सकता है.

SIP का जादू

SIP एक ऐसी निवेश योजना है, जिसमें आप हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं. इसका फायदा यह है कि आपको बाजार में उतार-चढ़ाव की चिंता कम करनी पड़ती है और कंपाउंडिंग के जरिए आपकी रकम तेजी से बढ़ती है.

करोड़पति बनने का फॉर्मूला

मान लीजिए कि आप हर महीने ₹9000 का SIP निवेश करते हैं और आपको अपने निवेश पर औसतन 12% वार्षिक रिटर्न मिलता है.

  • 5 साल में आपका कुल निवेश ₹5.4 लाख होगा, जो बढ़कर ₹6.5 लाख हो सकता है.
  • 10 साल में कुल निवेश ₹10.8 लाख होगा, जो बढ़कर लगभग ₹21 लाख हो सकता है.
  • 15 साल में कुल निवेश ₹16.2 लाख होगा, जो बढ़कर करीब ₹54 लाख तक पहुंच सकता है.
  • 20 साल में कुल निवेश ₹21.6 लाख होगा, जो बढ़कर ₹1.1 करोड़ के करीब हो सकता है.

कंपाउंडिंग का जादू

SIP का असली फायदा कंपाउंडिंग में छुपा है. जब आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न भी अगले साल के निवेश के साथ जुड़कर बढ़ता है, तो आपकी रकम exponential growth करती है. यही कारण है कि लंबी अवधि का निवेश सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.

सही म्यूचुअल फंड का चुनाव करें

सफलता के लिए जरूरी है कि आप अपने SIP के लिए सही म्यूचुअल फंड चुनें. हाई रिटर्न देने वाले इक्विटी फंड्स में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. SIP से बड़ा फंड बनाने के लिए आपको धैर्य और अनुशासन रखना भी बेहद जरूरी है. बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराने के बजाय अपनी निवेश योजना पर डटे रहना चाहिए.

Also Read: औरंगजेब अपने सैनिकों को देता था इतनी पगार, आज के दौर में कितनी होती?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version