पाई-पाई के लिए तरस रहीं छोटे शहरों की महिला उद्यमी, लोन मिलने में हो रही कठिनाई

BWA Index: छोटे शहरों की महिला उद्यमियों को ऋण पाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. टाइड की रिपोर्ट के अनुसार, गारंटी, वित्तीय जानकारी की कमी और सामाजिक बाधाएं मुख्य समस्याएं हैं. रिपोर्ट डिजिटल कौशल, नेटवर्किंग और लैंगिक-संवेदनशील ऋण प्रथाओं को बढ़ावा देने की सिफारिश करती है, ताकि महिला उद्यमियों को सशक्त कर सतत विकास को बढ़ाया जा सके.

By KumarVishwat Sen | April 28, 2025 4:13 PM
an image

BWA Index: भारत के छोटे और मझोले शहरों में महिला उद्यमियों को वित्तीय समर्थन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार, पर्याप्त योजनाओं के बावजूद एक तिहाई महिला उद्यमियों को आसानपी से कर्ज नहीं मिल पा रहा रहा है. इसलिए उन्होंने एक अच्छे फाइनेंशियल प्रोडक्ट की जरूरत है. व्यवसाय प्रबंधन मंच ‘टाइड’ की ओर से सोमवार को जारी भारत महिला आकांक्षा सूचकांक (BWA Index) 2025 में इस बात का खुलासा किया गया है.

कर्ज हासिल करने में आ रही चुनौतियां

रिपोर्ट में छोटे शहरों की महिला उद्यमियों के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों को मुख्य बिंदुओं में बताया गया है.

  • गारंटी की कड़ी आवश्यकताएं: महिला उद्यमियों के लिए कर्ज पाने में बड़ी बाधा है.
  • कम वित्तीय साक्षरता: उत्पादों की जानकारी की कमी सही निर्णय लेने में रुकावट बनती है.
  • विकल्पों की कमी: गारंटी-मुक्त कर्ज और लैंगिक-संवेदनशील कर्ज प्रथाओं की कमी.
  • नीतिगत बदलाव की जरूरत: वैकल्पिक ऋण विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए तत्काल सरकारी हस्तक्षेप की आवश्यकता.

महिला उद्यमियों की डिजिटल जागरूकता और विकास की आवश्यकता

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि छोटे और मझोले शहरों की महिला उद्यमी अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं.

  • 58% महिलाओं ने वित्तीय और व्यवसाय प्रबंधन कौशल बढ़ाने की आवश्यकता को स्वीकार किया है.
  • 12% महिलाओं ने डिजिटल दक्षता हासिल करने की तीव्र इच्छा जताई.
  • नेटवर्क और मेंटरशिप की कमी भी एक बड़ी रुकावट बनी हुई है.
  • औपचारिक नेटवर्क और डिजिटल उपकरणों तक सीमित पहुंच अब भी बाधक हैं.

सामाजिक बाधाओं से संघर्ष कर रही हैं महिला उद्यमी

टाइड इंडिया के सीईओ गुरजोधपाल सिंह ने कहा कि अधिकतर महिलाएं सूक्ष्म और लघु उद्यमों में काम करती हैं.

  • ये महिलाएं नारी शक्ति की भावना को सशक्त कर रही हैं.
  • सामाजिक और लैंगिक पूर्वाग्रहों को तोड़कर नए भारत के निर्माण में योगदान दे रही हैं.
  • वित्तीय और डिजिटल संसाधनों की कमी के बावजूद आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें: सीमा हैदर के पाकिस्तान जाते ही कमाई पर लग जाएगा ताला, बंद हो जाएंगे यूट्यूब चैनल्स?

वित्तीय निर्भरता और सामाजिक बदलाव की आवश्यकता

रिपोर्ट में एक और चिंताजनक तथ्य सामने आया है. 28% महिला उद्यमियों को वित्तपोषण के लिए परिवार के पुरुष सदस्य की मदद लेनी पड़ती है, जो उनकी स्वतंत्रता में बाधा बनता है. रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि महिला उद्यमियों के लिए डिजिटल कौशल में निवेश किया जाए, सहायता कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए और नेटवर्किंग और मेंटरशिप को बेहतर बनाया जाए. इन पहलों से सामाजिक पूर्वाग्रहों को तोड़ने, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने और सतत आर्थिक विकास को गति देने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पूर्णकालिक कार्यकारी निदेशक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version