वायदा बाजार में सटोरियों ने जमकर की सोने की लिवाली, अक्टूबर का बढ़ गया भाव

Gold Price: वायदा बाजार में सटोरियों की ओर से लिवाली किए जाने की वजह से अक्टूबर में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव बढ़ गया. मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने वायदा बाजार में अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया, जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी का भाव बढ़ गया.

By KumarVishwat Sen | August 27, 2024 9:09 AM
an image

Gold Price: वायदा बाजार में सटोरियों ने बहुमूल्य पीली धातु सोने की जमकर लिवाली की, जिसके चलते अक्टूबर में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव बढ़ गया. सोमवार 26 अगस्त 2024 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने की कीमत 331 रुपये की तेजी के साथ 72,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 16,860 लॉट का कारोबार कारोबार किया गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से सौदों में लिवाली किए जाने की वजह से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.38% की तेजी के साथ 2,556.10 डॉलर प्रति औंस हो गया.

सर्राफा बाजार में सोना महंगा

इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को देश के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट का फाइन गोल्ड 71,709 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है. इसके अलावा, 22 कैरेट का सोना 71,422 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट का सोना 65,685 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट सोना का भाव 53,782 रुपये प्रति 10 ग्राम और 16 कैरेट सोने का भाव 41,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, शुद्ध चांदी 85,430 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है.

चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी

खबर यह भी है कि मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों ने वायदा बाजार में अपने सौदों का आकार बढ़ा दिया, जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 806 रुपये की तेजी के साथ 86,017 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 806 रुपये यानी 0.95% की तेजी के साथ 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 18,491 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.86% की तेजी के साथ 30.52 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: AI लील लेगा लोगों की नौकरियां? जानें क्या कहते हैं इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख

मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं सोना का भाव

आईबीजेए की ओर से सप्ताह में शनिवार और रविवार को सोने का भाव जारी नहीं किया जाता. बाकी सोमवार से शुक्रवार के बीच आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके सोने का भाव जान सकते हैं. मिस्ड कॉल करते ही आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सोने का भाव आ जाएगा. इसके अलावा, आप आईबीजेए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके भी सोने-चांदी का भाव जान सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version