SpiceJet Share Price: भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने इस महीने बड़ी छलांग लगाई है. कंपनी ने एक महीने में करीब 900 करोड़ रुपये का फंड इक्कठा किया है. कंपनी के तरफ से जानकारी दी गयी है कि इस पैसे का उपयोग कंपनी के द्वारा अपने बेड़े को अपग्रेड करेगी और कॉस्ट कटिंग उपायों पर फोकस करने के लिए किया जाएगा. स्पाइसजेट एयरलाइन द्वारा वरिष्ठ कर्मचारियों को सोमवार को भेजे एक आंतरिक पत्र के अनुसार, अब उसके पास 900 करोड़ रुपये से अधिक की पर्याप्त राशि है. इसमें सरकार से आपात क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के तहत किस्त के रूप में प्राप्त 160 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. कई परेशानियों से घिरी कंपनी को अब तक ईसीएलजीएस के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये मिले हैं. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हाल ही में कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह द्वारा एयरलाइन में निवेश करने के बाद यह नई किस्त जारी की गई.
संबंधित खबर
और खबरें