सोशल मीडिया पर दी जानकारीः देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक ने अपग्रेडेशन और डिजिटल सेवाओं आने वाली परेशानी की जानकारी सोशल मीडिया पर पहले ही दे दी है. हालांकि, एसबीआई ने कहा है कि 4 घंटे में सबकुछ अपडेट हो जाएगा. इस दौराम इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ मोबाइल ऐप तक सबकुछ बंद रहेगा.
एसबीआई ने जताया खेदः हालांकि, एसबीआई ने ट्वीट कर पहले ही सेवा बंद रहने की जानकारी दे दी है. जिसके अनुसार आज रात 10:15 बजे से लेकर कल देर रात करीब 3 बजे तक ऐप के जरिए कोई डिजिटल ट्रांजैक्शन नहीं हो पाएगा. एसबीआई ने अपने कस्टमर्स से इसके लिए खेद भी जताया है.
क्या क्या सेवाएं ठप रहेंगीः गौरतलब है कि डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेशन के कारण कई डिजिटल सेवाएं बंद रहेगा. जिस दौरान अपग्रेडेशन का काम चलेगा उस दौरान एसबीआई आईएनबी, योनो ऐप, यूपीआई समेत कुछ और सर्विसेज काम नहीं करेंगी. बता दें 4 घंटों के लिए यह सभी सेवाएं बंद रहेंगी.
सबसे बड़ी सरकारी बैंक है एसबीआईः एसबीआई देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है. देशभर में इसके 22 हजार से ज्यादा शाखाएं हैं. और करीब 58 हजार एटीएम है. इसके ग्राहकों की संख्या भी देश में सबसे ज्यादा है. एसबीआई के साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा रेट बैंकिंग यूजर्स है.
पहले बी बंद हो चुकी है डिजिटल सेवाः बता दें, यह पहला मौका नहींहै जब एसबीआई की अपग्रेडेशन के कारण डिजिटल सेवा बंद हो रही है. इससे पहले भी यह सेवा प्रभावित हुई है. इसी साल के अप्रैल महीने में मेनटेनेंस के कारण एसबीआई ने डिजिटल सेवा बंद की थी. बीते साल 2020 के दिसंबर महीनें में भी योनो ऐप की सेवा प्रभावित हुई थी.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.