SBI ने होम लोन के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अभी जानें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

SBI Home Loan Rule: अगर इस त्योहारी सीजन आप अपना सपनों का घर खरीदने या बनाने का विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने होम लोन के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है.

By Madhuresh Narayan | October 20, 2023 1:58 PM
an image

SBI Home Loan Rule: भारतीय स्टेट बैंक ने आवासीय परियोजनाओं के लिए रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन को होम लोन प्लान में अनिवार्य कर दिया है. यानी अगर, आपने एसबीआई ग्रीन फाइनेंस होम लोन स्कीम के तहत अपना लोन लिया है तो आपको अपने घर के छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करना जरूरी होगा. इसके बिना लोन का अप्रुवल नहीं मिलेगा.

एसबीआई ग्रीन फाइनेंस क्या है

एसबीआई के द्वारा एसबीआई ग्रीन फाइनेंस लोन ऐसे लोगों को दिया जाता है जो अपने घर में पर्यावरण संरक्षण के उपाय को शामिल करते है. यह लोगों को अपने घरों को पेड़ पौधे लगाने या हरित ऊर्जा स्रोतों का उपयोग के लिए प्रेरित करता है. इसके तहत, आप वर्षों के लिए न्यूनतम ब्याज दर पर उपयुक्त कर प्राप्त कर सकते हैं.

इस योजना के तहत लोन लेने वाले लोगों को अपने घरों में सौर ऊर्जा सम्बंधित उपाय, जल संचयन उपाय, बायो-टॉयलेट का निर्माण, सोलर लाइट, छतों पर पेड़-पौधे लगाने के उपाय और जलवायु नियंत्रण के उपाय करना होता है. इसी के एवज में बैंक के द्वारा ऋण के ब्याज दरों में रियायत दी जाती है.

वर्ल्ड बैंके द्वारा वर्ष 2016 से सौर ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए बढ़ावा देने के लिए उसे वित्तपोषित किया जा रहा है. इसके लिए दुनिया की प्रमुख कंपनियों को पैसे दिये जाते हैं. इसका सीधा उद्देश्य ग्राहकों को लोन प्रदान करके स्वच्छ जलवायु अभियानों से जोड़ना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआई ने जून तक 6.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक के लोन को मंजूर किया है.

होम लोन क्या है

होम लोन एक प्रकार का वित्तीय उत्तरदात्री ऋण है जिसे व्यक्ति या परिवार अपने घर की खरीददारी, निर्माण, या नवाजा या घर की त्वरित व्ययिकता के लिए लेता है. यह लोन वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थाओं या ऋण वितरकों द्वारा प्रदान किया जाता है. इसमें ऋण देने वाले के प्रॉपर्टी को गिरवी रखा जाता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version