अदाणी पोर्ट्स और अपोलो हॉस्पिटल को सबसे अधिक घाटा
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 15 शेयर गिरावट और 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इसमें सबसे अधिक नुकसान अदाणी पोर्ट्स को हुआ. इसका शेयर 1.89% गिरकर 1152.65 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, बीएसई में टीसीएस का शेयर 1.97% मुनाफे के साथ 4107.50 रुपये पर बंद हुआ. एनएसई में 50 पर आधारित निफ्टी में 28 शेयर लाल निशान और 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. हालांकि एक शेयर में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. इस सूचकांक में अपोलो हॉस्पिटल का शेयर 4.06% टूटकर 7135.05 रुपये और ओएनजीसी का शेयर 3.04% उछलकर 271.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: FasTag Rules Change: फास्टैग नियमों में हो गया बदलाव, 1 अप्रैल से होगा लागू
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई 225 और हांगकांग के हैंगसेंग नुकसान के साथ बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में बढ़त और अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.70% की मजबूती के साथ 77.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: 56 लाख में बिका 100 रुपये का ‘हज नोट’, सोशल मीडिया पर वायरल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.