Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारी एक्शन देखने को मिला. दिन के नीचले स्तर से बाजार ने खरीदारी की बदौलत वापसी किया. इसके बाद क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.23 प्रतिशत यानी 167.06 अंक ऊपर 71,595.49 था. जबकि, निफ्टी 0.31 प्रतिशत यानी 67.95 अंकों की मामूली तेजी के साथ 21,785.90 पर बंद हुआ. आज बैकिंग के शेयरों में शानदार खरीदारी हुई. फॉर्मा और FMCG सेक्टर इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में दबाव देखने को मिला. पूरे दिन PSE, मेटल और एनर्जी के शेयरों में दवाब रहा. वहीं, आईटी, इंफ्रा और ऑटो के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
संबंधित खबर
और खबरें