मुनाफे के साथ खुले अदाणी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 18 शेयरों में मजबूती देखी गई, जबकि 12 शेयर कमजोरी के साथ खुले. बीएसई पर अदाणी पोर्ट्स का शेयर लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार का कारोबार शुरू होते ही अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.05% की बढ़त के साथ 1212.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर ने 0.92% गिरावट के साथ 2976.70 रुपये से अपने कारोबार की शुरुआत की.
इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के शपथग्रहण में दिखेगी इंडिया गठबंधन की ताकत
एनएसई के 2882 शेयरों में से 1909 हरे निशान और 880 लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए, जबकि 93 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया. एनएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 11.56% की मजबूती के साथ 2399 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, अपोलो हॉस्पिटल का शेयर 1.34% गिरकर 6982 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी मजबूत
एशिया के दूसरे शेयर बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी ने मजबूती के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट शुरुआती कारोबार में गिरकर खुले. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड बुधवार को 0.16% गिरकर 72.71 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: सर्राफा बाजार में जोरदार खरीदारी से 95000 के पार पहुंची चांदी, सोना भी हुआ मजबूत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.