Share Market Opening: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को तूफानी शुरूआत हुई. सेंसेक्स 0.69 प्रतिशत यानी 494.41 चढ़कर 71,918.06 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 143.40 अंक चढ़कर 21,715.20 पर कारोबार कर रहा था. ज्यादातर इंडेक्स हरे के निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी पर Cipla, ICICI Bank, Power Grid Corporation, Apollo Hospitals और NTPC टॉप गेनर शेयरों में शामिल हुए हैं. जबकि, Asian Paints, Bajaj Auto, HDFC Bank, Grasim Industreis और LTIMindtree आज के टॉप लूजर शेयर हैं. इस बीच, खबर आ रही है कि भारतीय शेयर बाजार ने लंबी छलांग मारी है. शेयर मार्केट ने हांगकांग के बाजार को पिछले छोड़ते हुए दुनिया में अपना चौथा स्थान बना लिया है. आज बाजार की तेजी के बीच भारत का बाजार पूंजीकरण हांगकांग के 4.29 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले 4.33 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. एक्सपर्ट की माने तो 2024 में वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा अपेक्षित दर में कटौती से निवेशकों का विश्वास बढ़ सकता है, जिससे भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. निवेशक अब 1 फरवरी को बजट घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें