शेयर बाजार ने पुरजोर तरीके से की वापसी
घरेलू शेयर बाजारों ने पिछले कारोबारी सत्र की भारी गिरावट से पुरजोर तरीके से वापसी की. मंगलवार को सेंसेक्स 1,235.08 अंक टूटकर 75,838.36 और निफ्टी 320.10 अंक गिरकर 23,024.65 पर बंद हुआ था. बुधवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्टील और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही.
प्राइवेट बैंक के बेहतर नतीजे से बाजार में आई तेजी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “निजी क्षेत्र के एक प्रमुख बैंक के उम्मीद से बेहतर नतीजों से अस्थिरता के बीच सूचकांकों में तेजी आई. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र हाल के नुकसान से उबरने में सफल रहा.” उन्होंने कहा कि इस तेजी के बीच मझोली एवं छोटी कंपनियों के उच्च मूल्यांकन से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका कमजोर प्रदर्शन जारी रहा.
इसे भी पढ़ें: बदलेगा झारखंड का मौसम, 10 जिलों में घना कोहरे का येलो अलर्ट
एशिया के दूसरे बाजार में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट गिरावट में रहे. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.49% बढ़कर 79.68 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
इसे भी पढ़ें: ब्रिटिश काल से अबतक कायम है UPSC सिविल सेवा परीक्षा का क्रेज
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.