सुबह 10.30 बजे की क्या है स्थिति
शेयर बाजार खुलने के डेढ़ घंटे के बाद मार्केट में संकट गहरा गया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स करीब 513 अंक टूटकर 66,287 अंक पर कारोबार कर रहा था. जबकि, जबकि, निफ्टी 50 144.80 टूटकर 19,756.60 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, निफ्टी पीएसयू और निफ्टी रियलटी में मामूली बढ़त देखने को मिली.
एशिया के अन्य बाजारों की क्या है स्थिति
वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के बाद अमेरिकी बाजार भी लाल निशान में बंद हुए. डाउ जोंस 77 अंक गिरकर बंद हुआ. नैस्डैक 209 अंक गिरकर बंद हुआ. S&P 500 42 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को वॉल स्ट्रीट की बढ़त को देखते हुए एशियाई शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं. चाइनीज शंघाई कंपोजिट 0.46% गिरकर कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हेंग सेंग 1.19% नीचे कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई 225 1.08% की गिरावट के साथ बंद हुआ. ताइवान इंडेक्स 1.19% नीचे कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरियाई कोस्पी इंडेक्स 1.14% नीचे कारोबार कर रहा है.
दो दिन की गिरावट से निवेशकों को 2.89 लाख करोड़ रुपये की चपत
घरेलू शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को करीब 2.89 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 796 अंक का गोता लगाया. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर पर निर्णय आने से पहले वैश्विक बाजारों में कायम कमजोर रुख के बीच बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और यह 796 अंक यानी 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,800.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 868.7 अंक तक लुढ़क गया था. सेंसेक्स सोमवार को 241.79 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ था. गणेश चतुर्थी के मौके पर बाजार मंगलवार को बंद था. शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,89,121.56 करोड़ रुपये घटकर 3,20,51,859.15 करोड़ रुपये पर आ गया.
Also Read: Top Share of The Day: एशिया के बाजार में नरमी, गिरकर हो सकती है शेयर बाजार की शुरू, इन शेयरों पर होगी नजर
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और मजबूत डॉलर के कारण घरेलू बाजार दबाव में रहे. फेडरल रिजर्व की नीति, ब्याज दर का रुख और बढ़ती तेल कीमतों को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. उन्होंने कहा कि कोष की बढ़ती लागत और जमाओं में कमी के कारण शुद्ध प्रतिफल में कमी के चलते बैंक निफ्टी ने आज कमजोर प्रदर्शन किया. वहीं, अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहा. अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही घरेलू बाजार के नकारात्मक रुख का असर रुपये पर पड़ा. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.16 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट है. शुरुआती कारोबार में रुपया 83.08 प्रति डॉलर पर भी पहुंच गया था.
Also Read: PMKVY: सरकार ‘पीएमकेवीवाई 4.0’ के लिए बना रही नया मॉडल, झट से मिलेगी नौकरी, जानें क्या है पूरी योजना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.