शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, लाल निशान पर खुला मार्केट, हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स, निफ्टी सब लुढ़का

Stock Market: शेयर बाजार की आज 14 जुलाई 2025 को सपाट शुरुआत हुई. सेंसेक्स निफ्टी सब लुढ़क गया है. देखें आज मार्केट का क्या हाल है, कौन TOP Gainer और Looser बनें.

By Shailly Arya | July 14, 2025 10:30 AM
an image

Stock Market: आज सोमवार को हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. घरेलु शेयर बाजार सपाट के साथ शुरुआत किया, कुछ देर बाद ये लाल निशान पर आ गया. सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे.

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 232.93 अंक गिरकर 82,267.54 पर पहुंच गया, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 71.4 अंक गिरकर 25,078.45 पर आया.

सेंसेक्स, निफ्टी

फिलहाल सेंसेक्स 82,311.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 25,102.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पावर, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहा है. आईटी, मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी की नीचे फिसला.

TOP Gainer

Sun Pharma, SBI Life Insurance, Apollo Hospitals, Power Grid Corp, Titan Company निफ्टी का टॉप गेनर रहा.

Top Looser

Infosys, Tech Mahindra, Bajaj Finance, Bharat Electronics, Tata Motors टॉप लूजर रहा.

इससे पहले कैसा था मार्केट

शुक्रवार को सेंसेक्स 689.81 अंक गिरकर 82,500.47 अंक पर बंद हुआ. जबकि, एनएसई निफ्टी 205.40 अंक गिरकर 25,149.85 अंक पर आ गया था.

Also Read: आज Bank Holiday, इस पूरे हफ्ते 5 छुट्टियां, देखें पूरे जुलाई में कब कब है बैंक बंद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version