Stock Market Today: शेयर बाजार ने रचा इतिहास, Sensex पहली बार 85000 के पार, Nifty भी 26000 के पास

Stock Market Today: मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 85,041.34 के ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया. यह 85,000 का आंकड़ा पार करने वाला पहला मौका है. वहीं, निफ्टी भी 26,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

By Rajeev Kumar | September 24, 2024 11:01 AM
an image

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं. पिछले दो दिन की तेजी के बाद, मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी की गति थोड़ी धीमी रही, लेकिन फिर भी सेंसेक्स ने एक नया इतिहास रचा. शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जोरदार तेजी देखी जा रही थी, लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. हालांकि, यह गिरावट थोड़ी ही देर रही और दोनों इंडेक्स 15 मिनट के अंदर हरे निशान में आ गए. इस दौरान, शेयर मार्केट ने एक नया इतिहास रच दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 85,041.34 के ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया. यह 85,000 का आंकड़ा पार करने वाला पहला मौका है. वहीं, निफ्टी भी 26,000 के आसपास ट्रेड कर रहा है.

एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद घरेलू सूचकांक में तेजी लौटी. सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया. घरेलू बाजारों ने शुरुआती सौदों के बाद वापसी की और 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 123.81 अंक चढ़कर 85,052.42 अंक के नये सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 39.85 अंक की बढ़त के साथ 25,978.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर रहा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

SIP के लिए बड़ा रिस्क लेने को युवा तैयार, एसबीआई की पूर्व चीफ ने बैंकों को दी कड़ी नसीहत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version