Stocks to Watch: आज इन शेयरों में दिखेगा तगड़ा एक्शन, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल

Stocks to Watch: आज मार्केट खुलने के बाद किन किन शेयरों में तेजी दिख सकती है इस आर्टिकल में आपको सारी डिटेल्स देगें. Sterlite Technologies,SEPC,Jupiter Life Line Hospital, DJ Mediaprint and Logistics समेत कई शेयरों में आज तेजी की उम्मीद है.

By Abhishek Pandey | June 12, 2025 10:09 AM
an image

Stocks to Watch: कल बुधवार को मार्कट बंद होने के बाद कई स्टॉक्स को लेकर पॉजिटिव खबर आईं. आज गुरुवार को Indian Overseas Bank, City Union Bank समेत कई स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Indian Overseas Bank

Indian Overseas Bank ने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट्स को घटा दिया है और नई दरें आज 12 जून से लागू होंगी. जिसका असर आज कंपनी के शेयर में दिख सकता है. कटौती के बाद दरें 8.85 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी हो गई हैं.

City Union Bank

City Union Bank के बोर्ड ने रकम जुटाने की योजना को मंजूरी दी है, QIP के जरिए 500 करोड़ जुटाने को मंजूरी दी है. इस मंजूरी के बाद शेयर बाजार में इसका असर देखने को मिल सकता है.

HG Infra Engineering

HG Infra Engineering को ओडिशा में इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम को स्थापित करने के लिए ट्रांसमिशन सर्विस प्रोवाइडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला पक्ष घोषित किया गया है. कॉन्ट्रैक्ट पीएफसी कंसल्टिंग लिमिटेड के द्वारा जारी किया गया था.

DJ Mediaprint and Logistics

DJ Mediaprint and Logistics ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड की बैठक 18 जून 2025 को है. इस बैठक में कंपनी फाइनल डिविडेंड पर विचार करेगी. आज बाजार खुलते ही इस शेयर में तेजी दिख सकती है.

Jupiter Life Line Hospital

बीते वित्त वर्ष के लिए Jupiter Life Line Hospital ने फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 तय की है. बता दें कि कंपनी ने एक रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा है. आज मार्केट खुलने के बाद इसके शेयर में एक्शन की उम्मीद की जा रही है.

Sterlite Technologies

जम्मू कश्मीर और लद्दाख टेलीकॉम सर्किल के लिए Sterlite Technologies ने भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत 2631 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के लिए BSNL के साथ समझौता कर लिया है.

SEPC

SEPC को महाराष्ट्र के 26 जगहों में सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए ईपीसी ऑर्डर मिल गया है. रिपोर्टस के मुताबिक, इस ऑर्डर का साइज 650 करोड़ रुपये है. ऑर्डर साइज बढ़ने के बाद कंपनी के शेयर में एक्शन दिखने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: शैली आर्या

Also Read: पेट्रोल डीजल की कीमत में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या चल रहा है रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version