बैठक में क्या हुई बात
स्विगी के ईजीएम में कंपनी के सह-संस्थापकों श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी को कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है. श्रीहर्ष मजेटी एक अप्रैल से तीन सालों के लिए कार्यकारी निदेशक बनाये गए हैं. उन्हें वित्त वर्ष 2025 में 2.5 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2026 में 3 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिलेगा. इसके अलावा, बोर्ड ने राहुल बोथरा को मुख्य वित्तीय अधिकारी और एम श्रीधर को कंपनी का सचिव तथा अनुपालन अधिकारी के रुप में नियुक्त किया है. हालांकि, बैठक को लेकर स्विगी की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.
Also Read: ग्लोबल इकोनॉमी के लिए कैटेलिस्ट बना भारत, GDP की रफ्तार तेज मगर खाद्य महंगाई बनी टेंशन
क्या है कंपनी का डिटेल
स्विगी 2014 में स्थापित हुई थी और इसका बाजार पूंजीकरण 10 अप्रैल, 2024 को 12.7 अरब डॉलर था. कंपनी की वार्षिक आय 31 मार्च, 2023 को 1.09 अरब डॉलर थी. स्टार्टअप के बारे में जानकारी देने वाला वैश्विक मंच ट्रैक्सन के अनुसार, कंपनी में 4,700 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं.
क्या करती है कंपनी?
स्विगी एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म है. कंपनी का हेडक्वाटर बेंगलुरु में है. अभी कंपनी के द्वारा देश के 500 से ज्यादा शहरों में फूड डिलीवरी की सुविधा दी जा रही है. यह फूड डिलीवरी और हाइपरलोकल मार्केटप्लेस सेगमेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी Zomato को टक्कर देती है.
कब आएगा आईपीओ
कंपनी के द्वारा सेबी के पास दस्तावेज जमा कराने के बाद ही पता चलेगा की आईपीओ कब आ रहा है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक आईपीओ बाजार में आ सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.