कितना मिला है सब्सक्रिप्शन: एनएसई पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, 840 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के तहत 2,85,63,816 शेयरों की पेशकश पर 6,48,39,020 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है. बता दें, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 3.58 गुना सब्सक्रिप्शन (subscription) मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII, आरआईआई) की श्रेणी में आरक्षित हिस्से को 2.66 गुना सब्सक्रिप्शन (subscription) मिला है. जबकि, संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 71 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है.
सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technologies IPO) के आईपीओ का लॉट साइज 68 शेयर है. आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं. 33,69,360 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई है. सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह कंपनी बीते ढाई महीने में प्राइमरी मार्केट आने वाली पहली कंपनी है.
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा कंपनी सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technologies IPO) ने मंगलवार को 92 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 2,85,63,816 शेयरों की पेशकश पर 2,62,69,148 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. खुदरा निवेशकों की श्रेणी में आरक्षित हिस्से को 1.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ के तहत 766 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: 7th Pay Commission: छत्तीसगढ़ सरकार ने दिया तोहफा, सरकारी कर्मचारियों के DA में 6 फीसदी का इजाफा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.