Stock Market News: टाटा कंपनी के इस शेयर ने कर दी निवेशकों की चांदी, 20 साल में बना दिया करोड़पति

Stock Market News: टाइटन के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. यहीं नहीं डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का भी इसके शेयर धारकों को काफी फायदा मिला है. बता दें, टाइटन कंपनी का शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिसने अपने होल्डर्स को लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 7:26 AM
feature

Stock Market News: शेयर बाजार में दुनिया के सबसे बड़े दिग्गज वॉरेन बफेट (Warren Buffett) का कहना है कि किसी भी अच्छी कंपनी के शेयर में लंबे समय तक निवेश करने से निवेशकों को जबरदस्त फायदा होता है. वॉरेन बफेट की यह थ्योरी टाटा कंपनी के इस शेयर पर पूरी तरह खरी उतरती है. जा हां, टाटा कंपनी के एक शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. हम बात कर रहे हैं टाटा कंपनी के टाइटन (Titan) के शेयर की.

टाइटन शेयर ने दिया शानदार रिटर्न: टाइटन के शेयर ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. यहीं नहीं डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट का भी इसके शेयर धारकों को काफी फायदा मिला है. बता दें, टाइटन कंपनी का शेयर उन मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं जिसने अपने होल्डर्स को लंबी अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है.

बीते कुछ सालों में टाइटन के शेयर का वैल्यू 2 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये के पार तक चला गया है. यानी अभी तक टाइटन का शेयर अपने निवेशकों को 150000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है. टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2767 रुपये के करीब है. जिन्होंने इस कंपनी का शेयर शुरूआत में लिया है वो आज इस शेयर से करोड़पति बन चुके हैं.

20 साल में बना दिया करोड़पति: गौरतलब है कि 2001 से 2002 में टाटा के टाइटन कंपनी के शेयर का भाव दो रुपये के आसपास था, जो कि अभी यानी 2022 में बढ़कर 2600 रुपये से ज्यादा का हो गया है. अगर किसी निवेशक ने साल 2001 में इसके 1 लाख रुपये के वैल्यू का शेयर लिया हो तो अभी उसका मूल्य करोड़ो‍ं में पहुंच गया है. इसके अलावा इस अवधि में टाइटन की ओर से कई बार बोनस और शेयर स्प्लिट भी किया गया है. इसका फायदा अलग से मिला होगा.

Also Read: GDP: देश की अर्थव्यवस्था पकड़ रही रफ्तार, 2022-23 की पहली तिमाही में 13.5 फीसदी रही GDP

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version