Tata Consultancy Services: टाटा ग्रुप के स्टॉक निवेशकों के लिए भरोसेमंद शेयरों में शामिल है. इस बीच देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में शामिल टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) नये साल में निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है. बताया जा रहा है कि 11 जनवरी को होने वाली कंपनी के कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में तीसरा Interim Dividend देने पर विचार किया जा सकता है. टीसीएस ने इसके बारे में जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है. 2023 में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 16.5% रिटर्न दिया है. दिसंबर में समाप्त हुए तिमाही और 9 महीने की अवधि के लिए इंडियन अकाउंट स्टैंडर्ड्स के तहत कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल रिजल्ट को मंजूरी और जारी कर सकती है. इसका लाभ उन निवेशकों को मिलेगा जिनका नाम पनी के सदस्यों के रजिस्टर या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में 19 जनवरी को होगा. बता दे कि पिछले एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को 8.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में 6.13 प्रतिशत और एक साल में 6.51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप 13.68 ट्रिलियन रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें