Tata Motors: कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद

Tata Motors को उम्मीद है कि आने वाले समय में देश में कमर्शियल व्हीकल्स की डिमांड दो अंकों में बढ़ने वाली है. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने इस बारे में बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Agency | September 11, 2022 7:19 PM
feature

Tata Commercial Vehicle Sales Growth : टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि वाहन ऋण पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहन उद्योग की बिक्री दो अंक में बढ़ेगी. टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने बताया कि बुनियादी ढांचे में सरकार द्वारा किए जा रहे निवेश, देश में धीरे-धीरे बढ़ती खपत और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि जैसे कारकों के चलते वाणिज्यिक वाहन उद्योग को गति मिल रही है. उन्होंने कहा कि ये कारक भारी मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई ब्याज दरों पर भारी हैं.

उन्होंने कहा- वास्तविक मांग अनुकूल और प्रतिकूल कारकों के शुद्ध परिणाम के आधार पर बनेगी. इसमें मुद्रास्फीति और ब्याज दरें प्रतिकूल कारक हैं.’ वाघ ने अनुकूल कारकों का उल्लेख करते हुए कहा कि बुनियादी ढांचे में सरकार द्वारा निवेश, देश में धीरे-धीरे बढ़ती खपत और ई-कॉमर्स जैसे अंतिम उपयोग के क्षेत्रों में भी मजबूत वृद्धि दिखाई दे रही है.

उन्होंने साथ ही कहा कि बढ़ती माल ढुलाई दरों से भी सकारात्मक संकेत मिल रहा है और ट्रांसपोर्टर विश्वास सूचकांक भी लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा- ऐसा लगता है कि प्रतिकूल और अनुकूल कारकों को मिलाकर इस साल उद्योग दो अंक की वृद्धि दर्ज कर सकता है. हमें चालू वर्ष के दौरान वाणिज्यिक वाहन उद्योग में दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद करनी चाहिए. (भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version