Tesla India: दो दिन में इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला खोलेगी भारत में पहला शोरूम, देखें कितनी होगी गाड़ी की कीमत

Tesla First Showroom In India: इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला दो दिन में अपना स्टोर भारत में खोलने जा रही है. इस आर्टिकल में जानिए टेस्ला की गाड़ियों की कीमत क्या होने वाली है.

By Shailly Arya | July 15, 2025 11:45 AM
an image

Tesla First Showroom In India: इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला आने वाले दो दिन के बाद 15 जुलाई को भारत में अपना पहला स्टोर शुरू करने वाली है. ये स्टोर मुंबई में खुल रहा है और लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा. यहां सिर्फ गाड़ियां ही नहीं बेची जाएंगी, बल्कि लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे.

कंपनी ने मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4,000 वर्ग फीट के रिटेल स्पेस के लिए लीज साइन की थी. बता दें कि पहले चरण में टेस्ला अपने मॉडल Y SUVs को ला रही है, जो शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई है. भारत में इसकी कीमत 48 लाख रुपए हो सकती है.

48 लाख रुपए की कार पर 21 लाख की इम्पोर्ट ड्यूटी

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, चीन के शंघाई फैक्ट्री से पांच मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई में टेस्ला के शोरूम में पहुंच चुकी हैं.इन गाड़ियों की कीमत ₹27.7 लाख है और इन पर ₹21 लाख से ज्यादा का इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई गई है. कुल मिलाकर कीमत करीब 48 लाख हो जाएगी. ये ड्यूटी भारत के 70% टैरिफ के हिसाब से है, जो $40,000 से कम कीमत वाली आयातित गाड़ियों पर लगता है, इसमें अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हैं.

टेस्ला की चीन स्थित टीम भारत के ऑपरेशंस को मैनेज कर रही है और अभी तक कोई नया उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हुआ है.

कंपनी की मॉडल Y

कंपनी की मॉडल Y दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. ये भारतीय ग्राहकों को भी पसंद आ सकती है। कंपनी ने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर कंपोनेंट, कार एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और स्पेयर्स भी इंपोर्ट किए हैं.

भारत एक बड़ा मौका हो सकता है

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है. भारत उनके लिए एक बड़ा मौका साबित हो सकता है. क्योंकि कंपनी को यूरोप और चीन में बिक्री में कमी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ गई खुशखबरी, बढ़ सकती है सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version