Union Budget 2022 : राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत, NPS योगदान के टैक्स पर 4% की अतिरिक्त छूट

बता दें कि 1 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की सेवा में आने वाले सभी नए लोगों के लिए नई पेंशन प्रणाली लागू है. इसके तहत केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के पेंशन में बेसिक सैलरी की 14 फीसदी का योगदान देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2022 2:05 PM
feature

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दूसरी बार पेपलेस केंद्रीय बजट 2022 पेश कर दिया है. इस बजट में सरकार की ओर से आम आदमी के हाथ को सीधे-सीधे खाली ही रखा गया है, लेकिन राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी गई है. इसके तहत राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस (नेशनल पेंशन स्कीम) के योगदान पर टैक्स कटौती में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का लाभ दिया गया है. अब राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस योगदान पर टैक्स कटौती को 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. बताते चलें कि अभी तक एनपीएस योगदान पर 14 फीसदी टैक्स कटौती का लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाता रहा है, लेकिन अब इसका लाभ राज्यों के सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा.

जनवरी 2004 में लागू की गई थी नई पेंशन प्रणाली

बता दें कि 1 जनवरी 2004 से केंद्र सरकार की सेवा में आने वाले सभी नए लोगों के लिए नई पेंशन प्रणाली लागू है. इसके तहत केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के पेंशन में बेसिक सैलरी की 14 फीसदी का योगदान देती है. हालांकि, साल 2019 तक सरकार का ये योगदान 10 फीसदी था, जिसमें 4 फीसदी का इजाफा किया गया. उस समय तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका ऐलान किया था.

निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में की गई इस घोषणा का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों और वह भी नियोक्ताओं को मिलेगा. निजी क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा. बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस योजना में टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया गया है. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने नया टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना का ऐलान किया. कर्मचारियों को पेंशन पर भी टैक्स छूट मिलेगी.

Also Read: Union Budget 2022: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी या फिटमेंट फैक्टर पर मुहर? आज 11 बजे पता चलेगा
केवल राज्य सरकार के कर्मचारी कर सकेंगे टैक्स छूट का दावा

राज्य सरकारों के कर्मचारी वित्त वर्ष 2022-23 से अपने नियोक्ता यानी राज्य सरकार द्वारा किए गए एनपीएस योगदान पर 14 फीसदी के कर लाभ का दावा कर सकेंगे. वर्तमान में केवल केंद्र सरकार के कर्मचारी कर्मचारी के एनपीएस खाते में नियोक्ता के योगदान के लिए 14 फीसदी के कर लाभ का दावा करने के पात्र हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version