भारत बना No.1, डिजिटल दुनिया में मचा रहा धमाल

UPI Payment: भारत डिजिटल दुनिया में धमाल मचा रहा है. IMF की एक रिपोर्ट आईं है , जिसके अनुसार भारत ने ऑनलाइन पेमेंट में कई रिकॅार्ड तोड़कर सिक्योर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

By Shailly Arya | July 21, 2025 9:12 AM
an image

UPI Payment: भारत हर देश को पीछे छोड़ कर फास्ट और सिक्योर डिजिटल पेमेंट सेक्टर में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के अनुसार, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की बदौलत भारत ने डिजिटल ट्रांजैक्शन में यह मुकाम हासिल किया है.

साल 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू किया गया UPI आज देश में पैसे के लेन-देन का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका बन चुका है.

हर महीने 1,800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन

NPCI के अनुसार, UPI से हर महीने 1,800 करोड़ से ज्यादा ट्रांजैक्शन होते हैं. जून 2025 में UPI ने 1,839 करोड़ ट्रांजैक्शन के साथ 24.03 लाख करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जो पिछले साल जून 2024 के 1,388 करोड़ ट्रांजैक्शन की तुलना में 32% की ग्रोथ को दर्शाता है.

PIB ने कहा, “UPI ने भारत को कैश और कार्ड बेस्ड पेमेंट से दूर ले जाकर डिजिटल-डॉमिनेटेड इकोनॉमी की ओर बढ़ाया है.” यह केवल बड़े बिजनेस के लिए नहीं बल्कि छोटे दुकानदारों और आम लोगों के लिए फाइनेंशियल इंक्लूजन का एक मजबूत साधन बन गया है.

UPI अब ग्लोबल लेवल

भारत की सीमाओं से बाहर UPI अब ग्लोबल लेवल पर लगभग 50% रियल-टाइम डिजिटल पेमेंट्स को संभाल रहा है. इसके जरिए आज भारत में 85% डिजिटल पेमेंट हो रहे हैं, जिसमें 49.1 करोड़ यूजर्स, 6.5 करोड़ बिजनेसमैन और 675 बैंक एक ही प्लेटफॉर्म पर जुड़े हैं. इस पर PIB ने कहा, ‘यह सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि यह भारत के डिजिटल फ्रेमवर्क पर बढ़ते भरोसे और कैशलेस इकोनॉमी की ओर तेजी से बढ़ते कदमों को दर्शाता है.

Also Read: सोना चांदी के भाव 21 जुलाई 2025, जानिए बिहार, झारखंड के रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version